Advertisement

गाव गुड़ला में माँ बाणेश्वरी का प्राचीन मन्दिर है जहाँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से!

 

 माँ बाणेश्वरी





राजस्थान में नाथद्वारा के बीच बसे गाव गुड़ला में माँ बाणेश्वरी का प्राचीन मन्दिर है जहाँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से! प्रथम दिवस से लेकर अष्टमी, नवमी तक भक्तो ने गरबा खेल कर नवरात्रि पर्व को बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया 2009 से पहले यहां माँ बाणेश्वरी का मंदिर बहुत छोटा था ओर  आप सभी के सहयोग से एवं माँ बाणेश्वरी के प्रिय भक्त (राजेश मांगीलाल जी पुरोहित), एवम (ललित मांगीलाल जी पुरोहित) ने मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सहयोग राशि भेट की ततपश्चात कार्य 2015 में सम्पूर्ण हुआ। अभी 2020 में यहां एक धर्मशाला भी बनाई जा रही है जिसमे ललित जी पुरोहित ने सहयोग राशि १,११,१११ (एक लाख, ग्यारह हजार, एक सो ग्यारह) रुपये की सहयोग राशि मन्दिर की धर्मशाला बनाने में भेट की है


 अतः आप सभी पुरोहित भाइयो से निवेदन है कि इस कार्य मे सहयोग प्रदान करे


जो भी गाँव गुड़ला के पुरोहित भक्त अपनी श्रद्धा से धनराशि भेट करना चाहते हो वो अपना नाम और धनराशि हमे बताये 🙏🙏🙏🙏🙏


🔥🔥🔥 निवेदक:- रोनक राजेश जी पुरोहित (इंदौर) 🔥🔥🔥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ